मुख्य पशुचिकित्साधिकारी नियमित रूप से गोशालाओं के निरीक्षण के निर्देश
लखनऊ। प्रदेश के पशुधन विकास मंत्री लक्ष्मीनारायण चैधरी ने कहा है कि गोवंश की सुरक्षा एवं संवर्धन सरकार की प्राथमिकताओं में है और पशुधन विभाग के अधिकारी गोवंश संरक्षण कार्यों का औपचारिकता न समझकर उसके प्रति अपना कर्तव्य एवं जिम्मेदारी निभाए। प्रत्येक मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सप्ताह में कम से कम दो गौशालाओं में जाकर गोवंश के भरण-पोषण की स्थिति देखें और नियमित रूप से उसकी सूचना शासन,मुख्यालय को उपलब्ध करायें।