मुख्य सचिव की अनुमति बावजूद नही हो एमडी की तैनाती
लखनऊ। उ.प्र. वन निगम में बी.के. सिंह, आई.एफ.एस. प्रबन्ध निदेशक तैनात थे, जो 30 जून 2019 को सेवा निवृत्त हो गये हैं तब से अभी तक किसी प्रबन्ध निदेशक की तैनाती नही हो सकी है।प्रबन्ध निदेशक की तैनाती न होने के कारण वहाॅ नियुक्त कार्मिकों कम्प्यूटर आपरेटर एवं चतुर्थ श्रेणी को वेतन नही मिल पा रहा है और सरकार को भेजी जाने वाली राॅयल्टी नही जमा हो पा रही है,