‘मुझे नहीं पता सेरेना ने क्या पहना था : क्रिस्टीना
(जी.एन.एस) ता. 01 नई दिल्ली करीब 16 महीनों के बाद कोर्ट में शानदार प्रदर्शन कर रहीं सेरेना विलियम्स अपने ब्लैक कैट सूट के चलते सुर्ख़ियों में हैं। सेरेना ने चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना प्लिस्कोवा को हराकर टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया हैं। इस मैच में सेरेना ब्लैक कैट सूट पहन कर खेल रहीं थी। फ्रेंच ओपन खेल रहीं बाकी महिला खिलाड़ियों ने सेरेना के इस सूट पर सवाल