मुठभेड़ के दौरान 15 हजार के इनामिया सहित छह बदमाश गिरफ्तार
लखीमपुर-खीरी। निघासन पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है।मुठभेड़ के दौरान कोतवाली पुलिस ने पन्द्रह हजार के इनामिया बदमाश सहित डकैती डालने की योजना बनाते हुए आधा दर्जन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।उनके पास से डकैती डालने के उपकरण सहित नाजायज असलहे व कारतूसें भी बरामद हुयी हैं। पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वीध्पश्चिमी तथा क्षेत्राधिकारी पलियाध्निघासन के निर्देशन में चलाये जा रहे इनामी व