मुठभेड़ में दो बदमाश व एक सिपाही जख्मी,तीन गिरफ्तार
फर्रुखाबाद/कायमगंज । सोमबार तड़के बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी। जिसमे गोली लगने से एक सिपाही व दो बदमाश जख्मी हुए है। सिपाही को सीएचसी भर्ती किया गया। जबकि बदमाशों को लोहिया अस्पताल के लिये रिफर कर दिया गया। थाना कंपिल पुलिस को सूचना मिली की बराखेडा नहर के पास महमदपुर पट्टी सपा के निकट बदमाश है। सूचना पर स्वाट टीम व थानाध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने घेराबंदी कर