मुम्बई धमके के बाद से मृत घोषित बनारस के जिन्दा संतोष
लखनऊ। मूलरूप से वाराणसी के रहने वाले संतोष को मुंबई बम धमाकों के बाद सरकारी दस्तावेजों में मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद सालों से संतोष सिंह अपने गले में ‘मैं जिन्दा हूँ’ कि तख्ती लटकाए खुद को जिंदा साबित करने की जद्दोजहद में लगे हुयें हैं। लेकिन अधिकारियों ने आँखे मूंद रखी हैं, एक मुर्दे की जिंदा कहानी, जिसकी मौत का दुनिया ने तमाशा बना दिया लेकिन वो