मुरमुंदा के पेट्रोल पंप से साढ़े 12 लाख की चोरी
(जी.एन.एस) ता 04 भिलाई मुरमुंदा के साईं पेट्रोल पंप में सोमवार रात करीब साढ़े 12 लाख रुपए की चोरी हो गई। बैंक बंद होने के कारण 3 दिन की बिक्री की रकम पंप में ही रखी थी। घटना में पंप के किसी कर्मचारी के शामिल होने का शक है। अहिवारा थाना प्रभारी एलएस कश्यप ने बताया कि मंगलवार दोपहर पंप में चोरी होने की शिकायत भावत ठेठवार ने दर्ज कराई।