मुलायम द्वारा दी गयी कथित धमकी केस में एसआईटी गठित
जीएनएस,ता 26फरवरी लखनऊ। मुलायम सिंह यादव द्वारा 10 जुलाई 2015 को आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को मोबाइल से दी गयी कथित धमकी के सम्बन्ध में दर्ज मामले में एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार ने सीओ बाजारखाला अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष अन्वेषण टीम का गठन किया है। इस टीम में सीओ बाजारखाला की सहायता के लिए एसएसआई हजरतगंज बृजेन्द्र कुमार मिश्रा, एसआई हजरतगंज घनश्याम यादव, एसआई बाजारखाला राज