मुसलमान भाई तैयार करते हैं करतारपुर साहिब में गुरु का लंगर
(जी.एन.एस) ता. 05 करतारपुर साहिब गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में टमाटरों के ढेर लगे हुए हैं। लंगर में टमाटरों की सब्जी बरताई जा रही है। गुरु घर की रसोई में तैयार टमाटरों की सब्जी भारत से गए श्रद्धालुओं के लिए नया स्वाद है। पाकिस्तान में टमाटर 180 रुपए किलो बिक रहे हैं। गुरु घर के रसोईए मो. अनवर बताते हैं कि हमने भारत से आए श्रद्धालुओं से अपील की थी कि