मुसलमान लड़की के प्यार में “श्रवन” बन गया “साहिल”, लड़की ने कहा हम सिर्फ दोस्त थे
(GNS),02कहते हैं प्यार के लिए लोग हद से गुजर जाते हैं. सीवान में एक युवक ने अपने प्रेम को पाने के लिए अपना धर्म बदल लिया. कल तक वह भोलेनाथ का भक्त था इश्क में वह नमाजी हो गया है. जिस तरह वह भोलेनाथ की भक्ति टूट कर करता था उस तरह ही अब वह खुदा की इबादत भी करता है. वह पांचों वक्त का नमाजी है. इतना ही नहीं