मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड को अपना अराजनीतिकरण करना चाहिएः मुस्लिम फोरम
जीएनएस,ता 14फरवरी लखनऊ। फोरम फाॅर मुस्लिम स्टैडीज एण्ड एनालिसिस (एफएमएसए) ने कहा है कि आॅल इण्डिय मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड भारतीय मुसलमानों की आत्मा है परन्तु उसका राजनीतिकरण हो गया है जो कि उचित नहीं है। इस सम्बन्ध में फोरम फाॅर मुस्लिम स्टैडीज एण्ड एनालिसिस (एफएमएसए) के निदेशक डाॅ. जसीम मोहम्मद ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड भारतीय मुसलमानों की शरीयत की सर्वोच्च संस्था है जिसका सम्मान सभी वर्गों