मूक बधिर गीता को अपने परिवार से मिलवाने का केन्द्र सरकार का निर्णय
(जी.एन.एस) ता.24 इंदौर पाकिस्तान से भारत पहुंची मूक-बधिर गीता के परिवार को तलाशने में एक बार फिर केंद्र सरकार सक्रिय हुई है। इंदौर से लगातार गीता के परिजन को ढूंढने का दबाव बनने के बाद शासन ने झारखंड के परिवार से गीता को मिलवाने का निर्णय लिया है। 27 अक्टूबर को झारखंड का परिवार इंदौर पहुंचकर गीता से मुलाकात करेगा। गौरतलब है कि गीता को पाकिस्तान से इंदौर आए दो