मृणाल ने खुलासा किया कि वह बादशाह की ‘बैड बॉय बैड गर्ल’ में क्यों करना चाहती थीं काम
(जी.एन.एस) ता. 18मुंबईमृणाल ठाकुर लोकप्रिय रैपर बादशाह के पार्टी नंबर ‘बैड बॉय इनटू बैड गर्ल’ में निकिता गांधी के लिरिक्स पर थिरकती नजर आएंगी। अभिनेत्री का कहना है कि यह गान हर चीज से अलग है। सोनी म्यूजिक पर रिलीज हुए ‘बैड बॉय बैड गर्ल’ में बादशाह का रैप है। यह पहली बार है जब उन्होंने मृणाल के साथ सहयोग किया है। बादशाह ने कहा कि बैड बॉय बैड गर्ल