मृत्युभोज न करने पर मिली सिर पर जूतों की गठरी रखने की सजा
(जी.एन.एस) ता 10 जयपुर राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक परिवार को समाज से सिर्फ इसलिए बहिष्कृत कर दिया गया, क्योंकि उसने मृत्युभोज का आयोजन नहीं किया था। यहीं नहीं, समाज के पंचों ने सजा वापस लेने के बदले परिवार पर दस लाख रुपये का अर्थदंड और जूतों की गठरी सिर पर रखने की सजा भी सुनाई है। बोनाड़ा निवासी नखतराम ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है कि उसके