मेघालय: एक बस से विस्फोटकों का एक जखीरा बरामद
(जी.एन.एस) ता. 18 शिलांग मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में एक बस से विस्फोटकों का एक जखीरा बरामद हुआ है और इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक विवेकानंद सिंह ने बताया कि बस में सवार दो यात्रियों के छह बैग से 112.5 किलोग्राम वजनी जिलेटिन छड़ों के 45 पैकेट, बक्सों में बंद 5900 डेटोनेटर और 133 मीटर डेटोनेटिंग तार मिले हैं। सिंह ने