मेघालय खदान : मिले मजदूरों के क्षत-विक्षत अंग, परिजन शव की शिनाख्त नहीं कर पाए
(जी.एन.एस) ता. 19 शिलोंग मेघालय में एक खदान में पानी भरने से गत 13 दिसंबर से फंसे 15 श्रमिकों में से एक का शव नौसेना के गोताखोरों ने बुधवार को खोज निकाला था, लेकिन इन श्रमिकों में से पांच के परिजन शव की शिनाख्त नहीं कर पाए। नौसेना ने श्रमिकों की खोज के लिए मानव रहित रिमोट संचालित व्हीकल (आरओवी) को पानी के भीतर उतारा था जो वीडियो रिकॉर्डिंग भी