मेघालय: प्रदूषण रोकने के लिए महिला ने बनाए ईको- फ्रेंडली सैनिटरी नैपकिन
(जी.एन.एस) ता. 02शिलॉन्ग मेघालय में 30 साल की एक महिला ने पहाड़ी राज्य में मिट्टी और वायु प्रदूषण रोकने के उद्देश्य से पर्यावरण के अनुकूल सैनिटरी नैपकिन बनाए हैं। स्व-सहायता समूह की सदस्य शैदालिन मर्बानियांग ने केंद्र सरकार द्वारा माहवारी स्वच्छता पर आयोजित एक हफ्ते की कार्यशाला में भाग लेने के बाद रिआनदगो गांव में पिछले महीने सिंतु नाम का अपना एक सैनिटरी नैपकिन लॉन्च किया। मर्बानिआंग ने बताया, मैं