मेड इन चाइना की जगह ले रहा मेड इन इंडिया
(जी.एन.एस) ता. 17 गुड़गांव धनतेरस के साथ ही पांच पर्वो के महापर्व दीपावली की शुरुआत हो गई। इसको लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। दुकानें भी सज गईं हैं। कोई बर्तन की खरीदारी कर रहा है तो कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान को पसंद कर रहा है। बर्तन से लेकर सजावटी सामान, देवी-देवताओं की प्रतिमाओं से लेकर मिठाई व कपड़ों की दुकानों को दुकानदारों ने सामान से भर दिया है। मार्ट