मेरठ पहुंचे दलाई लामा, कहा- चीन में भी उठ रही है तिब्बत की आवाज
जी.एन.एस) ता 16 मेरठ तिब्बत के आध्यामिक गुरु और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित दलाई लामा का कहना है कि तिब्बत को लेकर चीन के लोगों की सोच बदली है। चीन में भी तिब्बत के हक की आवाज उठ रही है। पिछले दिनों तिब्बत के समर्थन में एक हजार लेख छपे थे। लेकिन चीनी सरकार तिब्बतियों को उतना सपोर्ट नहीं कर रही है। हालांकि विश्व जनमत के दबाव में तिब्बत के