मेरी बेटी को हर त्योहार पसंद : सोहा अली
(जी.एन.एस) ता.21 मुंबई सोहा अली खान ने कहा कि उनकी दो साल की बेटी इनाया नौमी खेमू सभी भारतीय त्योहारों का आनंद लेती है, चाहे वो होली हो, दिवाली हो, रक्षा बंधन हो, ईद हो या गणेश उत्सव हो। सोहा ने कहा, जब भी हम उसे (इनाया) नए कपड़े पहनाते हैं, चाहे वो होली हो, ईद हो, रक्षा बंधन हो, सारे त्योहार का वह बहुत आनंद लेती है। दिवाली पर