मेला मैदान में तीन मांह पहले खुदवाया गया नाला आज तक नही हो सका निर्मित
मिश्रित सीतापुर | नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य कार्यालय के पास स्थित मेला मैदान की जल निकासी ब्यवस्था हेतु नगर पालिका कार्यालय के पीछे से नाला निकला था । परन्तु पुराना नाला चोक हो जाने के कारण पालिका प्रशासन व्दारा इस नाले का नव निर्माण कराने हेतु बीते तीन मांह पहले उसे खुदवा कर डाल दिया गया है । आज तक उसे निर्मित नही कराया जा सका है । जिससे