मेवा इंडिया के दूसरे संस्करण का आयोजन 11 फरवरी से मुंबई में
नई दिल्ली। नट्स एण्ड ड्राय फ्रूट्स काउन्सिल (इंडिया) ने मेवा इंडिया 2025 के दूसरे संस्करण की घोषणा की है। यह तीन दिवसीय व्यापार मेला 11 से 14 फरवरी तक मुंबई में आयोजित होगा। यह शो नट्स और ड्राय फ्रूट्स उद्योग से जुड़े लीडरों, विक्रेताओं, खरीददारों और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के लिए नेटवर्किंग और साझेदारी का अवसर प्रदान करेगा। मेले में 50 से अधिक देशों से 300 से अधिक प्रदर्शक हिस्सा लेंगे।