मेस्सी के शानदार प्रदर्शन से बार्सीलोना ने एथलेटिक को हराया
(जी.एन.एस) ता. 01मैड्रिड लियोनेल मेस्सी के दमदार प्रदर्शन के बूते बार्सीलोना ने स्पेनिश लीग फुटबॉल में एथलेटिक बिलबाओ को 2-1 से हरा दिया। मेस्सी का बार्सीलोना के लिए यह 650वां गोल था। इससे पहले स्पेनिश अखबार ‘एल मुंडो’ की रिपोर्ट में कहा गया था कि मेस्सी का करार करीब 673 मिलियन डॉलर का है। कर्ज और राजनीतिक उठापठक से घिरे क्लब ने हालांकि इस खुलासे में किसी तरह की भागीदारी