मैंने डेविड बेकहम और रोनाल्डिन्हो के राज चुराए हैं : आंद्रे पिरलो
(जी.एन.एस) ता. 30 इटली के पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर आंद्रे पिरलो ने कहा कि उन्होंने सेरी-ए लीग में ए.सी. मिलान का प्रतिनिधित्व करने के दौरान टीम के साथी खिलाडिय़ों डेविड बेकहम और रोनाल्डिन्हो के राज चुराए। इंग्लैंड के पूर्व मिडफील्डर बेकहम और ब्राजील के पूर्व खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो ने 2008 से 2011 तक पिरलो के साथ मिलान क्लब का प्रतिनिधित्व किया। गोल डॉट कॉम को दिए बयान में 38 वर्षीय खिलाड़ी पिरलो