‘मैं ऐसी अकेली टॉप की हिरोइन हूं, जिसने बी-ग्रेड फिल्में की’
एक के बाद एक सफल फिल्में देकर सिने जगत में अपना मुकाम बनाने वाली अभिनेत्री कंगना रानौत का कहना है कि सफलता से वह किसी तरह के दबाव में नहीं आतीं. उनका यह भी कहना है कि वह बॉलीवुड की शायद एकमात्र शीर्ष अभिनेत्री हैं, जिन्होंने बी-ग्रेड फिल्में भी की हैं. बकौल कंगना, वह फिल्मों का चुनाव यह सोचकर नहीं करतीं कि फिल्म सफल होगी या नहीं, बल्कि वह सिर्फ