मैं क्या करना चाहती हूं, यह अभी तय नहीं किया है : अलाया
(जी.एन.एस) ता.10 मुंबई एक फिल्म में काम कर चुकीं अलाया फर्नीचरवाला अभी काफी व्यस्त हैं। पूजा बेदी की बेटी अलाया ने हाल ही में रिलीज अपनी फिल्म ‘जवानी जानेमन’ में अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों को खूब प्रभावित किया। अपने काम की तारीफ का जश्न आलिया काम करके ही मनाना चाहती हैं।अलाया ने कहा, मैंने काम में अपनी वापसी कर ली है। मुझे इसी तरह का जश्न पसंद है। नितिन