मैं जज किए जाने से नहीं डरती: समीरा रेड्डी
(जी.एन.एस) ता.11मुंबईअभिनेत्री समीरा रेड्डी ने अपने ‘इम्परफेक्टली परफेक्ट’ नो मेकअप लुक को साझा किया है और उनका कहना है कि अब उन्हें जज किए जाने से डर नहीं लगता। समीरा ने अपना एक ‘रियल और सेल्फ’ वीडियो साझा किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा : मैं वास्तव में यही हूं! जज किए जाने का मुझे डर नहीं है। मैं लोगों से यह साझा करना चाहती थी कि मैं बिना