‘मैं सिंगर, सॉन्ग राइटर, क्रिएटिव डायरेक्टर, स्टाइलिस्ट और कभी कभी फुटबॉलर हूं : ओरी अवतरमानी
(GNS),06 ओरी अवतरमानी एक ऐसा चेहरा है जो आजकल हर बॉलीवुड पार्टी में नजर आता है. ओरी के LinkedIn प्रोफाइल के अनुसार, वे एक सोशल एक्टिविस्ट हैं. इसके अलावा वे रिलायंस इंडस्ट्रीज में स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर हैं. ओरी ने फाइन आर्ट में बैचलर डिग्री हासिल की है. हाल ही एक इंटरव्यू में जब ओरी से पूछा गया कि वे क्या करते हैं तो उन्होंने बताया, ‘मैं सिंगर, सॉन्ग राइटर, क्रिएटिव