मैड्रिड ओपन : त्सित्सिपा को हराकर जोकोविच ने जीता तीसरा खिताब
(जी.एन.एस) ता.13 मेड्रिड सर्बियाई टेनिस सुपरस्टार नोवाक जोकोविच ने मैड्रिड ओपन के फाइनल में ग्रीस के स्टेफानोस त्सिटिपास को 6-3, 6-4 को हराकर क्ले-कोर्ट इवेंट में अपना तीसरा खिताब और 33वां एटीएस मास्टर्स 1000 का ताज जीत लिया। जीतने के बाद जोकोविच ने कहा- ग्रैंड स्लैम के बाद एटीपी में यह सबसे बड़ा टूर्नामैंट है। यह जितना महत्वपूर्ण है उतना ही अच्छा है। दुनिया के नंबर एक टेनिस प्लेयर जोकोविच