मॉर्निंग या ईवनिंग वॉक के साथ-साथ खरीद सकेंगे दूध-दही,मक्खन
(जी.एन.एस) ता. 05 नई दिल्ली नॉर्थ दिल्ली एरिया में एमसीडी के जितने भी पार्क हैं, उन पार्कों के मेंटिनेंस के लिए गुजरात मॉडल को अडॉप्ट किया जाएगा। इस मॉडल के तहत 500 मीटर से बड़े साइज के पार्कों में ग्रॉसरी क्योस्क खोला जाएगा, ताकि लोग मॉर्निंग या ईवनिंग वॉक के साथ-साथ घर के लिए दूध-दही, ब्रेड, मक्खन भी खरीद सकें। ग्रॉसरी क्योस्क से जो रेवेन्यू जनरेट होगा, उसी से पार्कों