मोगा में स्कूल बस पलटी खाने 4 बच्चे गंभीर घायल
(जी.एन.एस) ता. 19 मोगा मोगा हलके के कस्बा बधनी कलां में बच्चों से भरी स्कूल बस अचानक पलट गई जिसमें 35 के करीब बच्चे और स्कूल स्टाफ सवार था। इस हादसे में कई बच्चों के चोटों लगीं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी अनुसार बधनी कलां इलाके के प्राईवेट स्कूल एस. बी. डी. एस. इंटरनैशनल स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल आ रही