मोटरसाइकिल से मोबाईल लूटने वाले तीन युवक गिरफ्तार
शाहजहांपुर। थाना सदर बाजार पुलिस ने मोटर साईकिल से मोबाईल लूटने वाले तीन युवकों को किया गिरफ्तार, 8 मोबाइल, अवैध तमंचा, कारतूस मोटरसाइकिल बरामद। उo निo दिनेश कुमार, उo निo संजीव कुमार उo निo देशराज आदि पुलिस टीम ने थाना सिंधौली के रमाकांत, शिवम दिक्षित, ओमकार वर्मा को किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से 8 मोबाईल फोन, तमंचा कारतूस मोटर साईकिल की बरामद। सीओ सिटी, बी,एस बीर कुमार ने बताया की