मोटरस्पोर्ट: चैम्पियनशिप में अपना वर्चस्व कायम रखना चाहेंगे गौरव गिल
(जी.एन.एस) ता. 22 तीन बार के एशिया पैसेफिक रैली चैम्पियन गौरव गिल गुरुवार को यहां शुरू हुए एमआरएफ एफएमएससीआई इंडियन रैली चैम्पियनशिप के पांचवें राउंड के माध्यम से इस चैम्पियनशिप में अपना वर्चस्व कायम रखना चाहेंगे। इस राउंड को रैली आफ अरुणाचल नाम दिया गया है। गिल चिकमंगलूर में आयोजित आईएनआरसी के चौथे राउंड में हिस्सा नहीं ले सके थे। इसका कारण यह था कि इसी समय एपीआरसी का भी