मोदी सरकार का अंतिम बजट: आम आदमी को लुभाने का प्रयास
वर्तमान नरेन्द्र मोदी सरकार का आज पूर्णकद का अंतिम बजट पेश कीया गया। इस बजट में ईस साल पांच राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव के साथे आनेवाले साल में होनेवाले लोकसभा चुनावनी असर देखने मीली। अपने पूर्ण कद के अंतिम बजट में मोदी सरकार ने आम आदमी को आरोग्य क्षेत्र में तोह्फा दीया। देश की 40 प्रतिशत आबादी को ध्यान में रखकर नई हेल्थ बीमा सुरक्षा योजना की घोषणा हुई