मोबाइल एप से होगा पंजीकृत व्यापारियों का सत्यापन
जीएनएस,12 ताॅ लखनऊ। वाणिज्यकर विभाग जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों का अब मोबाइल एप से सत्यापन कराएगा। खास बात यह है कि इस बार ‘हैंड हेल्ड डिवाइस’ में लगे ‘मोबाइल एप’ के जरिए व्यापारी के कार्य स्थल की फोटो भी खींची जाएगी। साथ ही 10 लाख टर्न ओवर वाले उन व्यापारियों के पंजीकरण की भी जांच होगी जो विभाग में पहले पंजीकृत थे फिर जीएसटी में माइग्रेशन के बाद रद्द करा