मोबाईल से हुए बॉम्ब विस्फोट की दिल्ली में होगी जाँच
(जी.एन.एस) ता. 14 इंदौर जेट एयरवेज के विमान में महिला यात्री के मोबाइल में विस्फोट होने के मामले में अब आगे की जांच दिल्ली में होगी। एयरलाइंस सूत्रों के मुताबिक मीडिया में यह मामला प्रमुखता से आने के बाद इसकी जांच बैठाई गई है। शुक्रवार को इंदौर आते समय इस विमान में यात्री अतुल धाल की पत्नी अर्पिता के मोबाइल में विस्फोट हो गया था। एयर होस्टेस ने आग बुझाने