मोमासर में लोकोत्सव 16 से, लोक कलाकार बिखेरेंगे सुरों का जादू
(जी.एन.एस) ता 11 बीकानेर जयपुर विरासत फाउंडेशन की ओर से श्रीडूंगरगढ़ तहसील के मोमासर में 16-17 अक्टूबर को लोकोत्सव का आयोजन होगा। दो दिवसीय विशाल लोकउत्सव में ढाई सौ लोक कलाकार परफॉर्म करेंगे, वहीं 20 हजार दर्शकों के शामिल होने की संभावना है। फाउंडेशन परंपरागत लोक कला और लोक कलाकारों के उत्थान के लिए पिछले चौदह सालों से काम कर रही है। लोकोत्सव की शुरुआत 16 अक्टूबर को सुबह 7