मोरारी बापू पर हमले का प्रयास, द्वारका में भक्तों से मांगी क्षमा
(जी.एन.एस) ता. 19 अहमदाबाद राम कथा वाचक मोरारी बापू पर भाजपा के पूर्व विधायक पबुभा माणेक ने हमले का प्रयास किया। भगवान श्रीकृष्ण व बलराम पर एक विवादित बयान के बाद से कृष्ण भक्त बापू से नाराज थे। विवाद को शांत कराने के इरादे से ही बापू द्वारिका पहुंचे थे। द्वारका जगत मंदिर में दर्शन के बाद मोरारी बापू भाजपा सांसद पूनम माडम के साथ पत्रकार वार्ता करने बैठे थे