मोहनलालगंज में टूटी रेल पटरी ,पेट्रोलिगं मैनो की सतर्कता से टला बङा हादसा
जीएनएस, 09ता, लखनऊ। लखनऊ। मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर सोमवार की देर रात पेट्रोलिगं के दौरान टूटी रेल पटरी को देख ट्रैक के निरीक्षण कर रहे पेट्रोलिगं मैन बाबादीन व रूपेश ने सतर्कता दिखाते हुये रायबरेली की तरफ से लखनऊ जा रही मालगाङी को लाल कपङा दिखाकर टूटी पटरी से पहले रोक कर बङा हादसा होने से रोकने के साथ स्टेशन अधीक्षक सहित कन्ट्रोल रूम को सूचना दी।