मोहाली पुलिस का स्निफर डॉग आज होगा रिटायर
(जी.एन.एस) ता 13 मोहाली टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच सीरीज के दूसरे वन-डे के लिए मोहाली का आईएस बिंद्रा स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है। पिछले दस साल से पुलिस के साथ रहा यह लेब्राडोर नस्ल का कुत्ता श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में आखिरी बार नजर आएगा।स्निफर डॉग अभी तक हर मुकाबले में सुरक्षा जांचता आया है। अब उसकी जिम्मेदारी बिन्नी नाम का डॉग संभालेगा। मोहाली पुलिस ने बाकायदा