मौत बनकर दौड़ी ट्रेन: चीख पुकार के बीच एक साथ जलीं 20 लोगों की चिताएं
(जी.एन.एस) ता.20 अमृतसर अमृतसर में जोड़ा फाटक के समीप शुक्रवार शाम को रावण दहन देखने के दौरान रेल हादसे का शिकार हुए लोगों की अंतिम रस्मे शुरू हो गर्इ है। अमृतसर के दुर्गयाना श्मशान घाट में लोगों की चीख पुकार के बीच 20 लोगों की चिताएं एक साथ जलार्इ गर्इ। बताया जा रहा है कि एक परिवार में से 4 लोग जिसमें से मां कमला देवी, 2 बेटियां और एक