मौसमी बीमारियों से बचने को बरतें खास सतर्कता
(जीएनएस) जालौन: बरसात के मौसम में बीमारियां भी पाँव पसारने लगतीं हैं | इस समय तापमान में आद्रता और जलभराव के कारण मच्छर ज्यादा पनपते हैं । जगह जगह गंदगी होने से इस मौसम में वायरस, वैक्टीरिया भी बढ़ता है। इस कारण बरसात के मौसम में मलेरिया, डेंगू, , फाइलेरिया, वायरस का संक्रमण बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। इस दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। साफ और उबला पानी