मौसम बदलते ही लाहुल व कुल्लू के पहाड़ों ने ओढ़ ली बर्फ की सफेद चादर
(जी.एन.एस) ता. 14 शिमला मौसम के करवट बदलते ही लाहुल व कुल्लू के पहाड़ों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है, जबकि मनाली व लाहुल घाटी में बारिश भी हुई है। मनाली की ऊंची चोटियों में बर्फबारी होने से लाहुल व मनाली घाटी में ठंड बढ़ गई है। रोहतांग दर्रे की चोटियों पर भी बर्फबारी शुरू हो गई है। स्पीति को लाहुल से जोडऩे वाले कुंजम दर्रे सहित बारालाचा,