म्यांमार के सबसे शहर में धमाके से दो लोगों की मौत
(जी.एन.एस) ता. 19 बैंकॉक म्यांमार के सबसे बड़े शहर यांगून में हुए धमाके में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक टैक्सी और सेना का एक ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना को देश में सैन्य शासन और लोकतंत्र समर्थक विपक्ष के बीच हिंसा में बढ़ोतरी के तौर पर देखा जा रहा है। यांगून के कामगारों की बस्ती टार्मवे के करीब बम धमाका हुआ। हालांकि, इसकी