म्यांमार के सैन्य शासन पर अमेरिका हुआ सख्त, व्यापार पर रोक और दो कंपनियों को किया ब्लैक लिस्ट
(जी.एन.एस) ता. 05वाशिंगटनम्यांमार की सैन्य सरकार पर कड़ा रुख अपनाते हुए अमेरिका ने उसके म्यांमार इकनॉमिक कॉरपोरेशन और म्यांमार इकनॉमिक होल्डिंग पब्लिक कंपनी को व्यापार के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया है। यूएस कॉमर्स डिपार्टमेंट ने इसके अलावा म्यांमार के रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय को भी इसमें शामिल किया है। अमेरिका ने ये फैसला वहां पर लोकतांत्रिक सत्ता की बहाली की मांग करने वालों सख्ती दिखाने, गोली चलाने की घटना