यमन में सऊदी नीत बल के हवाई हमलों में 20 हाउती विद्रोही ढेर
(जी.एन.एस) ता. 29सनायमन के मध्य प्रांत मारिब में सऊदी नीत गठबंधन बल के हवाई हमले में कम से कम 20 हाउती विद्रोही मारे गये। यमीनी सेना के सूत्रों ने यह जानकारी दी। नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि सऊदी बल के लड़ाकू विमानों ने मारिब प्रांत में हरीब जिले के पहाड़ी इलाकों में विद्रोहियों के ठिकानों पर हमले किए। हाउती विद्रोहियों के कब्जे वाले बेयदा प्रांत में