‘यमला पगला दीवाना फिर से’ का टीजर हुआ रिलीज….
(जी.एन.एस) ता. 14 मुंबई बॉलीवुड एक्टर धर्मेद्र एक बार फिर अपनी एकटिंग से सबको हंसाने आ रहे है।जी हां उनकी अपमकिंग फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ का टीजर रिलीज हो गया है। ‘यमला पगला दीवाना’ की तरह ही इसमें एक बार फिर धर्मेंद्र के साथ सनी देओल और बॉबी देओल नजर आएंगे। लेकिन इसमें इस तिकड़ी के साथ मस्ताना सलमान खान की एंट्री भी हो गई है। ‘यमला पगला