यरुशलम पर खिंची तलवारें, अरब देशों के साथ अमेरिकी सहयोगी देश भी नाराज
(जी.एन.एस) ता.15 येरुशलम अमेरिका ने यरुशलम को इजरायल की राजधानी का दर्जा देते हुए वहां अपना दूतावास स्थापित कर दिया है। 70 साल पुरानी विदेश नीति के उलट उसके इस कदम से पूरा अरब जगत और खुद अमेरिकी सहयोगी देश भी नाराज हो गए हैं। पहले की अमेरिकी नीति के अनुसार यरुशलम का भविष्य इजरायल और फलस्तीन को बातचीत के जरिये तय करना था। यरुशलम की आबादी 8.82 लाख है।