यस बैंक ने RBI को 50 हजार करोड़ लौटाए, कहा- SBI के साथ मर्जर का कोई प्लान नहीं
(जी.एन.एस) ता. 11 मुंबई यस बैंक ने आज कहा कि उसने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को स्पेशल लिक्विडिटी फैसिलिटी के पूरे 50,000 करोड़ रुपए पूरी तरह से चुका दिया है। बैंक के चेयरमैन सुनील मेहता ने गुरुवार को आयोजित शेयरधारकों की सालाना आम बैठक में इसकी जानकारी दी। मेहता ने शेयरधारकों को बताया, हमने आरबीआई को 8 सितंबर को एसएलएफ के 50,000 करोड़ रुपए की पूरी राशि चुका दी है।