यहां घर- घर में होता हैं नशे का कारोबार, ओवरडोज से लगातार हो रही हैं मौतें
(जी.एन.एस) ता.02 बठिंडा सरसों का साग व मक्की की रोटी खाने के बाद लस्सी पीने वाले पंजाब के नौजवान लस्सी पीना छोड़कर नशे के दरिया में डूबकी लगाने के दौरान नशे में डूब गए हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उक्त नौजवानों की रगों में खून नहीं, बल्कि नशे का दरिया बह रहा है। आज के युवा वर्ग इसकी चपेट में बुरी से आ गया है,